हमें चाहिए आज़ादी
आजादी ये आजादी
खद्दर पहने अन्नाजी
मांग रहे हैं आजादी
खाप पंचायत अभिशाप है
हरियाणा की कुमारियाँ
मांग रही हैं आजादी
विंध्य क्षेत्र की जनजातियाँ
कोल कंगाल बनी हैं
पत्थर तोड़ पेट पालते
इलाहाबाद शंकरगढ़ के
बंधुआ मजदूरों की मांग
हमें चाहिए आजादी
घूँघट में छुपी
परदे से ढँकी
बारह बरस की
ललमुनिया मांग रही
पढने-लिखने की आजादी
हमें चाहिए आजादी।
(१४ /८/३०१३ ,नई दिल्ली ) मुन्ना साह
शोध अध्येता ,हिंदी विभाग
दिल्ली विश्वविद्यालय ,दिल्ली -७
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें