संदेश

जुलाई, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नागफनी

अक्सर तुम गमले में सजाये हुये दिखते हो नागफनी ! कांटो से भरे हरे - हरे तुम्हारी सुंदरता और शौम्यता  अरुण अद्भुत फूलों में जिसे खिलने नहीं दिया जाता तुम कब खिलते हो ? रबी फसलों के साथ कि खरीफ के वक्त सूख से गए हो ! छिन गया है तेरा वजूद मजदूर कि भांति जो दूसरे कि शोभा बढ़ाने में कृषकाय हुआ है तुम्हारी तरह तुम स्थिर हो गए हो  मजदूर स्थिर नहीं है ! तुम्हारे फूल छिने गए मजदूर के मूल !
हिंदी में हर काम सरल है, कर के देखें। जीवन को सुखमय बनाने के लिए अपनो से जुड़े रहने की आवश्यकता होती है। अंग्रेजी को जानें पर हिंदी का उपयोग ज्यादा करें जिससे अपने भरतवासियों को दूरी का एहसास ना हो।