टिफिन का खाना
टिफिन खाओ टिफिन भूख नियंत्रित करने कि दवा इसके रंग और बनावट निराले हैं खुलते ही महकता ऊर्जा का सस्ता स्रोत अंदर में रखा हुआ भोजन स्नेह से नहीं पका जल्दी में पका है मधुरता क्यों ढूढ़ते हो ? पेट पालना है तो स्वाद न देखो शहरों की कुछ आबादी जिन्दा है टिफिन की बदौलत पतली दाल है तो क्या हुआ ? काली भी है ! गांव नहीं शहर है यहाँ पानी भी महंगा है अधपकी रोटी टूटे चावल जिसे गाय भी नहीं पूछती सब खाना पड़ता है आबादी जो बढ़ गयी है मुर्गों के पैर भी कुत्तों को नसीब नहीं हजम कर जाते कुछ लोग चना और आलू टिफिन में मिलेगा ही कभी-कभी पनीर के टुकड़े भी खाओ टिफिन और जिओ !